भारत सरकार ने सुकन्या योजना पर 0.20 फीसदी बढ़ोतरी की है। जिससे अब सलाना 8 फीसदी की जगह 8.20 फीसदी ब्याज मिलेगा। स्कीम के जरिए आप आसानी से अपनी बेटी के लिए लाखों रुपए का फंड तैयार कर सकते हैं।
10 साल की उम्र तक खुलवा सकते हैं अकाउंट
सुकन्या योजना का लाभ उठाने के लिए आपको अपनी बेटी के 10 साल की उम्र तक ही बेटी का सुकन्या योजना के तहत बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं। परिवार में अधिकतम सिर्फ ही लड़कियों का सुकन्या योजना के तहत अकाउंट खुलवाया जा सकता है।
बेटी के 18 साल के बाद आप निकलवा सकते हैं पैसा
सुकन्या समृद्धि योजना खाते से 18 साल की उम्र के बाद बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए खर्च के मामले में 50% तक रकम निकाली जा सकती है। इसके अलावा बेटी के 18 साल का होने के बाद लड़की की शादी के समय भी आप पैसा निकाल सकते हैं। लड़की के 21 साल का होने या लड़की की शादी होने के बाद अकाउंट मैच्योर हो जाएगा और आपको पूरा पैसा ब्याज सहित मिल जाएगा।
15 साल बाद मिलेगा 18 लाख रुपए तक का रिटर्न
अगर आप हर महीने 5 हजार रुपए सुकन्या योजना के तहत जमा करवाते हैं तो 15 साल बाद आपको ब्याज के साथ लगभग 18 लाख रुपए तक का रिटर्न मिलेगा। इन पैसों का इस्तेमाल आप अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी में इस्तेमाल कर सकते हैं।