झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण आंकड़े, 2014 और 2019 में किस पार्टी का कैसा रहा था परफॉर्मेंस
Written by:
Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:
Jharkhand News: झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में हम आपके सामने वर्ष 2024 और वर्ष 2029 के विधानसभा चुनाव के कुछ दिलचस्प आंकड़े सामने लाए हैं. इसमें वोट प्रतिशत से लेकर पार्टियों की सीटवार स्थित...और पढ़ें

रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर महागठबंधन और एनडीए ने कमर कस ली है. दोनों ही गठबंधन दलों में सीट शेयरिंग पर बातचीत आखिरी चरण में है. वहीं, 81 सदस्य वाली झारखंड विधान सभा चुनाव में जीत हार के समीकरण को लेकर तमाम रणनीतियां तैयार की जा रही हैं. इस बीच हम आपके सामने झारखंड विधानसभा के 2014 और 2019 के कुछ आंकड़े आपके सामने लाए हैं, जिसे जिसे बारे में जानकारी लेकर आपको झारखंड में पार्टियों की स्थिति का कुछ अंदाजा हो जाएगा.
वर्ष 2014 के पिछले झारखंड विधानसभा चुनाव पर गौर करें तो कुल 81 सीटों में से बीजेपी ने 31.3 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 37 सीटों पर जीत प्राप्त की थी. वहीं ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन यानी AJSU ने 3.7 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 5 सीटें जीती थीं. झारखंड मुक्ति मोर्चा का वोट शेयर 20.4 प्रतिशत था और पार्टी की झोली में 19 सीटें आई थीं.
वहीं, बाबू लाल मरांडी के झारखंड विकास मोर्चा (JVM) ने करीब 10 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 8 सीटों पर जीत प्राप्त की थी. हालांकि, बाद में जेवीएम 6 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे. वहीं, इस चुनाव में कांग्रेस 10.5 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 7 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी. जबकि 6 सीटें अन्य के खाते में गई थीं.
वर्ष 2019 के चुनाव परिणाम पर गौर करें तो भाजपा ने 33.37 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 25 सीटें जीती थीं. वहीं, जेएमएम ने 18.72 प्रतिशत वोट के साथ 30 सीटों पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने 16 सीटें जीती थीं और उसके हिस्से 13.88 प्रतिशत वोट शेयर आए थे. जेवीएम ने 5.45 प्रतिशत वोटों के साथ 3 सीटें जीती थी.
इसके अतिरिक्त राजद ने 2.75 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 1 तो आजसू को 8.10 प्रतिशत वोट मिले थे और दो सीटें जीती थी. अन्य के खाते में 4 सीटें आई थीं. जदयू ने 0.73 वोट प्रतिशत शेयर हासिल किये थे. बसपा के खाते में 1.53 प्रतिशत, सीपीआईएम को 0.32 प्रतिशत, सीपीआई को 0.46 प्रतिशत, एआईएमआईएम को 1.16 प्रतिशत और जेडीएस के खाते में 0.01 प्रतिशत वोट शेयर आए थे.
About the Author
Vijay jha
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें