पंजाब में कड़ाके की ठंड के बीच कोहरे का कहर जारी है। इस दौरान मौसम विभाग ने पंजाब के कई जिलों में धुंध को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं कोहरे के कारण शुक्रवार को भी उड़ानें और ट्रेन संचालन बाधित रहा।मौसम विभाग ने पंजाब के लोगों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।
रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी
शुक्रवार को पंजाब के अमृतसर, लुधियाना, पटियाला व बठिंडा में कोल्ड-डे रहा। वही इन शहरों में दिन का पारा सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। विभाग ने शनिवार व रविवार को भी पंजाब के कई शहरों में कोल्ड-डे रहने का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही अगले दो दिन 16 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए बेहद घने कोहरे का रेड अलर्ट, रविवार के लिए ऑरेंज अलर्ट और एक व दो जनवरी 2024 के लिए घनी धुंध का यलो अलर्ट जारी किया है।
80 फ्लाइट लेट
दिल्ली एयरपोर्ट से आज सुबह 8.30 बजे तक आईजीआई एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport)से जाने वाली करीब 80 फ्लाइट लेट हैं। एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम की वजह से उड़ान सेवाओं पर भारी असर पड़ा है। कई फ्लाइट खराब मौसम के कारण निर्धारित समय से काफी लेट हैं।
चंडीगढ़ में 10 फ्लाइट रद
चंडीगढ़ व मोहाली में भी घना कोहरा छाया हुआ है। जिसके कारण शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह नौ बजे तक उड़ानों का संचालन नहीं हो सका और 10 उड़ानों को रद करना पड़ा। वही धुंध के कारण शताब्दी (Shatabdi Express)समेत लंबी दूरी की छह ट्रेनें देरी से चंडीगढ़ पहुंचीं।