हाल ही में गिरफ्तार किए गए तीन किसान कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग को लेकर किसान यूनियनों ने बुधवार को पटियाला जिले के शंभू सीमा पर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया। जिसके कारण आज वंदे भारत सहित 30 ट्रेन प्रभावित हुई हैं तो वहीं शताब्दी एक्सप्रेस लेट चल रही हैं। जबकि कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं, शान ए पंजाब ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है।
लुधियाना से अंबाला की तरफ जाने वाली ट्रेनों को साहनेवाल-चंडीगढ़-अंबाला रूट पर डायवर्ट कर चलाना पड़ा। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को लुधियाना-गिल-धुरी-जाखल रूट से चलाया गया। वहीं वंदे भारत को जींद के रास्ते दिल्ली-लुधियाना भेजा जा रहा है। साथ ही रूट भी डायवर्ट किया गया है। वहीं अंबाला की बजाए ट्रेने जींद के रास्ते चलाईं जा रही हैं।
बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा की ओर से चेतावनी दी गई थी कि अगर नवदीप सिंह, अनीश खटकड, गुरकीरत सिंह को मंगलवार देर रात तक रिहा नहीं किया गया तो बुधवार को शंभू बॉर्डर पर रेलवे ट्रैक जाम कर दिया जाएगा। अनीश खटकड जेल में 28 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं और उसकी हालत गंभीर है, अगर उनके स्वास्थ्य को कोई नुकसान होता है तो इसकी जिम्मेदारी हरियाणा सरकार की होगी।