entertainment
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
हिंदी समाचार / photo gallery / entertainment / RSS प्रमुख मोहन भागवत ने सलमान के पिता सलीम खान को दिया ये सम्मान

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने सलमान के पिता सलीम खान को दिया ये सम्मान

मुंबई में दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड (Deenanath Mangeshkar Award) समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे.

01

मुंबई में बुधवार को मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति पुरस्कार ईवेंट का आयोजन किया गया. इस दौरान आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने अतिथि के रूप में शिरकत की. इस अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन हर साल 24 अप्रैल को ही होता है और ये पुरस्कार प्रसिद्ध पार्श्व गायिका लता मंगेशकर और आशा भोसले के पिता पं.दीनानाथ मंगेशकर की याद में विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान करने वाले व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है. इस दौरान बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहती हैं. इस साल भी सलीम खान, हेलन, मधुर भंडारकर और बप्पी लहरी जैसे बॉलीवुड के दिग्गज सेलेब्रिटी पहुंचे. मोहन भागवत ने सबसे पहला अवॉर्ड सलमान खान के पिता सलीम खान को दिया.

02

सलीम खान को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के हाथों 77वां मास्टर दीनानाथ अवॉर्ड मिला. इस दौरान सलीम खान अपनी दोनों पत्नियों हेलेन और सलमा खान के साथ नजर आए. दोनों पत्नियां उनके अगल-बगल बैठी दिखाई दीं. इस पूरे अवॉर्ड समारोह के दौरान सलीम खान पर कैमरे की खास नजर रही.

03

अभिनेत्री हेलेन जो आमतौर पर अवॉर्ड समारोह में नज़र नहीं आतीं हैं. वो बहुत कम ईवेंट में ही शामिल होती हैं, लेकिन इस समारोह में हेलन ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया. वो इस समारोह में स्टेज़ पर मौजूद रही, उन्हें भी मोहन भागवत ने अवॉर्ड से सम्मानित किया.

04

मधुर भंडारकर इस इवेंट में पत्नी के साथ पहुंचे थे. उन्होंने मोहन भागवत के चरण स्पर्श भी किए. मधुर भंडारकर को भी मोहन भागवत ने अवॉर्ड से सम्मानित किया.

05

शान, बप्पी लाहिरी और रूप कुमार राठौड़ जैसे और भी कई दिग्गज संगीतकार मौजूद रहे. ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड्स का आयोजन सितारों की चमक से जगमगाता रहा.

06

वहीं समारोह के दौरान रूप कुमार राठौड़ ने गज़लों और गीतों से समां भी बांधा. उनकी शानदार आवाज और जानदार गजल ने समारोह का माहौल और भी खूबसूरत बना दिया.

  • 00

    RSS प्रमुख मोहन भागवत ने सलमान के पिता सलीम खान को दिया ये सम्मान

    मुंबई में बुधवार को मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति पुरस्कार ईवेंट का आयोजन किया गया. इस दौरान आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने अतिथि के रूप में शिरकत की. इस अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन हर साल 24 अप्रैल को ही होता है और ये पुरस्कार प्रसिद्ध पार्श्व गायिका लता मंगेशकर और आशा भोसले के पिता पं.दीनानाथ मंगेशकर की याद में विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान करने वाले व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है. इस दौरान बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहती हैं. इस साल भी सलीम खान, हेलन, मधुर भंडारकर और बप्पी लहरी जैसे बॉलीवुड के दिग्गज सेलेब्रिटी पहुंचे. मोहन भागवत ने सबसे पहला अवॉर्ड सलमान खान के पिता सलीम खान को दिया.

    MORE
    GALLERIES