Please enable javascript.देखें, 28 रनों से हारा साउथ अफ्रीका, शिखर-भुवी ही नहीं ये भी रहे भारत की जीत के हीरो-india beat south africa by 28 runs in 1st t20 at johannesburg-Navbharat Times

देखें, 28 रनों से हारा साउथ अफ्रीका, शिखर-भुवी ही नहीं ये भी रहे भारत की जीत के हीरो

10 Oct 2018, 10:32 am
  • वनडे की फॉर्म, टी-20 में भी जारी

    वनडे की फॉर्म, टी-20 में भी जारी

    टीम इंडिया ने वनडे की फॉर्म टी-20 में भी बनाए रखा है। पहले टी-20 मुकाबले में विराट की कप्तानी वाली इस टीम ने मेजबान को 28 रनों से हराते हुए 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 9 विकेट पर 175 रन ही बना सकी। आइए जानें, किन खिलाड़ियों की बदौलत भारत ने यह जीत दर्ज की...

  • भुवनेश्वर कुमार: करियर की बेस्ट गेंदबाजी

    भुवनेश्वर कुमार: करियर की बेस्ट गेंदबाजी

    साउथ अफ्रीका की पारी को झकझोरने का श्रेय भुवनेश्वर (24/5) को जाता है। उन्होंने अच्छी शुरुआत करने वाली साउथ अफ्रीकी टीम के दोनों ओपनरों को चलता किया। 29 रनों के टीम स्कोर पर स्मट्स (14) को भुवनेश्वर ने शिखर धवन के हाथों कैच कराया, जबकि कप्तान जेपी ड्यूमिनी सिर्फ 3 रन बनाकर सुरेश रैना के हाथों लपके गए। स्लॉग ओवरों में जब हेंड्रिक्स (70) साउथ अफ्रीका को जीत के करीब ले जाता दिख रहे थे तो उन्हें भी चलता किया। और क्लासेन को (16) को आउट कर मैच भारत की झोली में डाल दिया। उनके द्वारा फेंके गए 18वें ओवर में एक रन आउट सहित 4 विकेट गिरे। उन्होंने 24 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए टी-20 में बेस्ट बोलिंग की।

  • शिखर धवन: 39 गेंदों में बनाए 72 रन

    शिखर धवन: 39 गेंदों में बनाए 72 रन

    वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले ओपनर शिखर धवन ने टी-20 में भी तूफानी बैटिंग जारी रखी। रोहित शर्मा द्वारा मिली धमाकेदार शुरुआत को शिखर आगे लेकर गए। एक तरफा जहां विकेट गिरते रहे, वहीं धवन ने शॉट्स लगाना जारी रखा। उन्होंने सिर्फ 39 गेंदों में 10 गेंदों और 2 छक्के की मदद से 72 रन बनाए। उनकी पारी की ही बदौलत भारत का स्कोर 203 रनों तक पहुंच सका।

  • विराट कोहली: शिखर के साथ जोड़े 59 रन

    विराट कोहली: शिखर के साथ जोड़े 59 रन

    कप्तान विराट कोहली मैच में अलग ही भूमिका में नजर आए। शिखर को खुलकर शॉट्स लगाता देख उन्होंने सिंगल लेकर चुराना शुरू किया। हालांकि, खराब गेंदों को उन्होंने सीमारेखा से बाहर पहुंचाने में भी कोई झिझक नहीं दिखाई। उनके और शिखर के बीच तीसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी हुई। इसमें विराट के 20 गेंदों में 26 रन थे, जबकि शिखर के 13 बॉल में 31 रन।

  • मनीष पांडे: धीमी, लेकिन ठोस पारी

    मनीष पांडे: धीमी, लेकिन ठोस पारी

    विराट के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए मनीष पांडे भी उसी भूमिका में नजर आए। उन्होंने चौथे विकेट के लिए पहले शिखर के साथ 47 रन जोड़े, फिर महेंद्र सिंह धोनी के साथ 5वें विकेट के लिए 28 रन की पार्टनरशिप की। मनीष 27 गेंदों में 1 छक्का की मदद से 29 रन बनाकर नॉट आउट रहे।

  • रोहित शर्मा: गेंदबाजों को दबाव में लाए

    रोहित शर्मा: गेंदबाजों को दबाव में लाए

    इस जीत का श्रेय रोहित शर्मा को भी जाता है। जब भारतीय टीम बैटिंग करने उतरी तो रोहित शर्मा ही थे, जिन्होंने पहले ओवर में ही पेटरसन को दो छक्के और 1 चौका लगाया। उनके द्वारा की गई तूफानी बैटिंग के बाद साउथ अफ्रीकी बोलर दबाव में आ गए। हालांकि, वह 9 गेंदों में 21 रन ही बना सके, लेकिन जो प्लेटफॉर्म तैयार किया वह भारत के काफी काम आया।