Please enable javascript.Us Military Power Weaken,चीन और रूस के खिलाफ युद्ध में हार सकता है अमेरिका: संसदीय पैनल - us could lose in war with china or russia, congressional panel warns - Navbharat Times

चीन और रूस के खिलाफ युद्ध में हार सकता है अमेरिका: संसदीय पैनल

भाषा | 15 Nov 2018, 11:58:51 AM

अमेरिका के एक संसदीय पैनल ने अपनी रिपोर्ट में चेतावनी दी है कि अमेरिका की सैन्य श्रेष्ठता खतरनाक स्तर तक कमजोर हुई है। पैनल ने बुधवार को जारी अपनी रिपोर्ट में चेताया है कि अमेरिका राष्ट्रीय सुरक्षा और सैन्य संकटों का सामना कर रहा है और वह रूस व चीन के खिलाफ होने वाले युद्ध में हार सकता है।

जूरिह ट्रेनिंग बेस में परेड करते चीनी सैनिक (फाइल फोटो)
जूरिह ट्रेनिंग बेस में परेड करते चीनी सैनिक (फाइल फोटो)
वॉशिंगटन
अमेरिका के संसदीय पैनल ने बुधवार को जारी अपनी एक रिपोर्ट में चेताया है कि अमेरिका राष्ट्रीय सुरक्षा और सैन्य संकटों का सामना कर रहा है और वह रूस व चीन के खिलाफ होने वाले युद्ध में हार सकता है। कांग्रेस ने राष्ट्रीय रक्षा रणनीति आयोग को यह जिम्मेदारी दी है कि वह राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की राष्ट्रीय रक्षा रणनीति (एनडीएस) का अध्ययन करे।

बता दें कि ट्रंप की यह नीति मॉस्को और पेइचिंग के साथ शक्ति पाने की नई होड़ को रेखांकित करती है। डेमोक्रेटिक और रिपब्लिक पार्टी के दर्जनों पूर्व अधिकारियों के इस पैनल ने पाया कि एक ओर जहां अमेरिकी सेना बजट में कटौती का सामना कर रही है और उन्हें मिलने वाली सुविधाओं में कमी आ रही है। दूसरी तरफ, चीन और रूस जैसे देश अमेरिकी ताकत के साथ संतुलन कायम करने के लिए अपनी शक्ति बढ़ा रहे हैं।

पैनल का कहना है कि अमेरिका की सैन्य श्रेष्ठता और राष्ट्रीय सुरक्षा खतरनाक स्तर तक खराब हुई है, जो अबतक दुनिया में उसकी ताकत का लोहा मनवाती रही हैं। पैनल ने पाया कि इस सदी में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पर अमेरिका का ध्यान केन्द्रित होने से वह युद्ध के अन्य क्षेत्रों जैसे मिसाइल रक्षा, साइबर और अंतरिक्ष अभियान सहित अन्य क्षेत्रों में पिछड़ रहा है।
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Worldकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर