Please enable javascript.Google Pixel Phones,Google Pixel 3 Lite का विडियो रिव्यू लीक्ड, प्लास्टिक बॉडी और 3.5mm जैक समेत दिखे ये डीटेल्स - video review of google pixel 3 lite leaked, reveals plastic body and 3.5mm jack - Navbharat Times

Google Pixel 3 Lite का विडियो रिव्यू लीक्ड, प्लास्टिक बॉडी और 3.5mm जैक समेत दिखे ये डीटेल्स

नवभारतटाइम्स.कॉम | 17 Jan 2019, 5:29 pm
Subscribe

गूगल अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel के लाइट और अफोर्डेबल वर्जन Pixel 3 Lite और Pixel 3 XL Lite लाने की तैयारी में है। इस बारे में लीक्स और रेंडर्स पहले भी सामने आते रहे हैं और अब पिक्सल 3 लाइट के प्री-प्रोडक्शन वर्जन का विडियो रिव्यू सामने आया है।

(फोटो: Andro News)
(फोटो: Andro News)
नई दिल्ली
गूगल अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel के लाइट और अफोर्डेबल वर्जन Pixel 3 Lite और Pixel 3 XL Lite लाने की तैयारी में है। इस बारे में लीक्स और रेंडर्स पहले भी सामने आते रहे हैं और अब पिक्सल 3 लाइट के प्री-प्रोडक्शन वर्जन का विडियो रिव्यू सामने आया है, जो हार्डवेयर के बारे में और इसके डिजाइन को लेकर कई डीटेल्स सामने लाया है। गूगल इस फोन को जल्द लॉन्च कर सकता है, ऐसा रिपोर्ट्स में दावा किया गया है।

पिक्सल 3 लाइट का यह विडियो एक यूक्रेनियन टेक ब्लॉग ऐंड्रो न्यूज पर सामने आया है। इस विडियो में दिखा एक अपग्रेड 3.5mm जैक है, जिससे स्मार्टफोन लवर्स जरूर खुश हुए हैं। गूगल ने अपने पिक्सल 2 और पिक्सल 3 सीरीज के स्मार्टफोन्स में यह जैक हटाते हुए यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया था। हेडफोन जैक का लौटना एक बड़ा अपग्रेड माना जा रहा है, इसके अलावा फोन की प्लास्टिक बॉडी भी विडियो में नजर आ रही है।

गूगल के Pixel और Pixel XL स्मार्टफोन्स के बारे में 10 बातें

पिछले पिक्सल फोन्स के साथ एक प्रॉब्लम यह भी थी कि टाइप-सी से 3.5mm जैक वाले कई डोंगल्स मार्केट में हैं लेकिन सभी पिक्सल फोन्स पर काम नहीं करते थे। ऐसे में गूगल का सर्टिफाइड डोंगल खरीदना मजबूरी बन जाता था। नए लाइट पिक्सल में इससे छुटकारा मिलता दिख रहा है। लीक्स में पता चला है कि इसमें 5.56 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 1080X2160पिक्सल्स और 18:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ दिया जाएगा। डिस्प्ले में कोई नॉच नहीं होगा।

बाकी स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कैमरा पिक्सल फोन्स के बेहतरीन फीचर्स में से एक है और लाइट वर्जन में भी ऐसा ही देखने को मिलेगा। इसमें हाई क्वालिटी शॉट्स के लिए 12.2MP का सिंगल कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ दिया गया है। इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है और सेकंडरी वाइड ऐंगल सेल्फी स्नैपर नहीं मिलता। यह फोन लेटेस्ट ऐंड्रॉयड ओएस पाई पर रन करेगा और इसमें 2,195mAh की बैटरी दी गई है।
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Techकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर