Please enable javascript.Lg Latest Smartphones,पांच कैमरा वाले LG V40 ThinQ की 20 जनवरी से सेल, होगा Amazon एक्सक्लूसिव - lg v40 thinq india launch set on 20th january, will be available exclusively via amazon - Navbharat Times

पांच कैमरा वाले LG V40 ThinQ की 20 जनवरी से सेल, होगा Amazon एक्सक्लूसिव

नवभारतटाइम्स.कॉम | 16 Jan 2019, 6:37 pm

Amazon India के पेज पर LG V40 ThinQ का एक बैनर आया है। बैनर के मुताबिक LG V40 ThinQ की सेल 20 जनवरी से शुरू हो रही है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की तारीख का खुलासा नहीं किया है।

lg-q
नई दिल्ली
LG के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG V40 ThinQ का इंतजार बस खत्म होने वाला है। हाल में आईं रिपोर्ट्स में कहा गया है कि LG V40 ThinQ जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है। अब इसकी पुष्टि हो गई है। Amazon India के पेज पर LG V40 ThinQ का एक बैनर आया है। इस बैनर के मुताबिक LG V40 ThinQ की सेल 20 जनवरी से शुरू हो रही है। LG का यह स्मार्टफोन Amazon एक्सक्लूसिव होगा। यानी, यह फोन सिर्फ Amazon पर मिलेगा। Amazon प्राइम मेंबर्स 19 जनवरी को दोपहर 12 बजे से यह स्मार्टफोन खरीद सकेंगे। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की तारीख का खुलासा नहीं किया है।

फोन में लगे हैं कुल 5 कैमरे
LG V40 ThinQ स्मार्टफोन में कुल पांच कैमरे दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जबकि इस फ्रंट में दो कैमरे दिए गए हैं। फोन के रियर (फोन के पीछे) में 16 मेगापिक्सल का 1 और 12-12 मेगापिक्सल के 2 कैमरे दिए गए हैं। LG के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल शॉट फीचर है, जिससे एक साथ तीनों लेंस से कैप्चर हुई इमेज एक छोटे विडियो में कन्वर्ट होती है। फोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल लेंस और बोकेह इफेक्ट के लिए 8 मेगापिक्सल स्टैंडर्ड कैमरा है।

स्मार्टफोन पर मिल रहे हैं ये ऑफर
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, LG V40 ThinQ की कीमत करीब 45,000 रुपये हो सकती है। Amazon India पर आए बैनर के मुताबिक, यह स्मार्टफोन मोरक्कन ब्लू और प्लैटिनम ग्रे इन दो कलर में आएगा। HDFC Bank के डेबिट/क्रेडिट कार्ड और EMI में यह स्मार्टफोन खरीदने पर 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, इस स्मार्टफोन पर 16,750 रुपये का फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर भी है। वहीं, अपना पुराना फोन एक्सचेंज कराने पर 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल रही है।

2TB तक बढ़ाया जा सकता है स्टोरेज
LG V40 ThinQ में 6.4 इंच का फुलविज़न ओलेड डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन का रेजॉलूशन 3120 x 1440 पिक्सल है और सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। LG V40 ThinQ में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और अड्रेनो 630 जीपीयू दिया गया है। स्मार्टफोन में 6GB रैम के साथ 64GB/128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। माइक्रोSD कार्ड के जरिए फोन के स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Techकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर