entertainment
  • text

PRESENTS

sponser-logo
PM मोदी की बायोपिक टीम पर बसरीं शबाना आज़मी, कह दी इतनी बड़ी बात!
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / मनोरंजन / PM मोदी की बायोपिक टीम पर बसरीं शबाना आज़मी, कह दी इतनी बड़ी बात!

PM मोदी की बायोपिक टीम पर बसरीं शबाना आज़मी, कह दी इतनी बड़ी बात!

शबाना आज़मी, जावेद अख्तर
शबाना आज़मी, जावेद अख्तर

जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के बाद अब शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक (PM Narendra Modi Biopic ...अधिक पढ़ें

    हाल ही में बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर चर्चाएं हैं. इन्हीं फिल्मों में से एक है पीएम नरेंद्र मोदी पर आने वाली बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी.' हाल ही में ये फिल्म कभी ट्रेलर तो कभी विवादों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. बीते दिनों इस फिल्म के लिरिक्स क्रेडिट में अपना नाम देखकर जावेद अख्तर भड़क उठे थे. उन्होंने कहा था कि इस फिल्म उन्होंने कोई गीत नहीं दिया है तो उनका नाम पोस्टर में क्यों मौजूद है. वहीं अब उनकी पत्नी शबाना आज़मी ने पीएम मोदी की बायोपिक पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

    अभिनेत्री शबाना आजमी का कहना है कि 'यह बिल्कुल स्पष्ट है कि इसके जरिए लोगों को भ्रमित किया जा रहा है और ये मानने पर मजबूर किया जा रहा है कि जावेद अख्तर ने श्रीमान पीएम नरेंद्र मोदी के लिए गाने लिखे हैं, जबकि गाना 'ईश्वर अल्लाह तेरे जहां में' दीपा मेहता की फिल्म 1947अर्थ से लिया गया है.'

    बता दें कि इससे पहले जावेद अख्तर ने 'पीएम नरेंद्र मोदी' का पोस्टर शेयर कर आश्चर्य जताया था कि उनका नाम फिल्म के ट्रेलर के क्रेडिट में है जबकि वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं रहे हैं. जिसके बाद जावेद का ये ट्वीट मीडिया वायरल हो गया था और सोशल मीडिया पर फिल्म मेकर्स से इस सवाल का जवाब मांगा जा रहा था. फिल्म के एक निर्माता संदीप एस. सिंह ने इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण दिया.

    शबाना आज़मी का ट्वीट-




    संदीप ने एक बयान जारी कर कहा था 'टी-सीरीज हमारी फिल्म का आधिकारिक संगीत साझेदार है, इसलिए हमने '1947 : अर्थ' फिल्म से गीत 'ईश्वर अल्लाह' और फिल्म 'दस' से 'सुनो गौर से दुनिया वालों' गीत लिया. हमने दोनों गीतों के गीतकारों जावेद साहब और समीरजी के नाम क्रेडिट में दे दिए.' उनके स्पष्टीकरण से मामला शांत तो हो गया लेकिन शबाना आज़मी अभी इस जवाब से संतुष्ट नजर नहीं आ रही हैं.

    बता दें कि ओमंग कुमार के डायरेक्शन में बनी बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' में विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी के किरदार में नजर आएंगे. ये फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.

    ये भी पढ़ें- 2020 में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी टक्कर, मुश्किल में फंसेंगे सलमान खान से लेकर अजय देवगन तक

    एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsApp अपडेट्स

    Tags: Bollywood, Entertainment, Javed akhtar, Pm narendra modi, Shabana azmi, Vivek oberoi