entertainment
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
अब किस हाल में हैं रानू मंडल, हिमेश रेशमिया ने रेलवे स्टेशन पर गाने वाली को दिया था मौका
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / मनोरंजन / अब किस हाल में हैं रानू मंडल, हिमेश रेशमिया ने रेलवे स्टेशन पर गाने वाली को दिया था मौका

अब किस हाल में हैं रानू मंडल, हिमेश रेशमिया ने रेलवे स्टेशन पर गाने वाली को दिया था मौका

रानू मंडल अब कहां हैं.
रानू मंडल अब कहां हैं.

रानू मंडल (Ranu Mondal) ने हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की आने वाली फिल्म 'हैप्पी हार्ड एंड हीर' के लिए गाना गाया ...अधिक पढ़ें

    मुंबई. पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपना पेट पालने वाली रानू मंडल (Ranu Mondal) करीब 45 दिन पहले इंटरनेट की सनसनी थीं. पहले लता मंगेशकर का गाना गाकर इंटरनेट पर तहलका मचाया इसके बाद हिमेश रेशमिया के साथ गाना गाकर वो सोशल मीडिया पर छा गईं. लेकिन बीते कुछ दिनों से मुख्य धारा की मीडिया से वो दूर हो गई हैं.

    लेकिन लोगों को जानकर ये अचंभा होगा कि वो इन दिनों पीछे से बहुत सारा काम कर रही हैं. बीते दिनों उनका निजी फेसबुक पेज बनाया गया है. इस पर नियमित तौर उनके बारे में जानकारी जारी की जा रही है. असल में इन दिनों रानू मंडल की बायोपिक पर काम चल रहा है. रानू इसमें काफी व्यस्त हैं. इसी दरम्यान अपनी आधी से ज्यादा जिंदगी स्ट्रगल और रेलवे स्टेशन पर गाते हुए बिताया, उन्होंने हाल ही में अपना पासपोर्ट प्राप्त किया है.







    यही नहीं उनके फेसबुक पेज पर दो लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. यहां रानू मंडल को इस मकाम तक लेकर आने वाले अतींद्र चक्रवर्ती फेसबुक लाइव करते हुए पूरी जानकारी दे रही हैं. यही पर उन्होंने यह भी कहा कि उनका नया गाना आने वाला है.



    रानू मंडल जानकारी के अनुसार इन दिनों रानू मंडल दो जगहों पर भागा-दौड़ी कर रही हैं. इन दिनों उनके पास बॉलीवुड के कुछ और गाने भी हैं. इसलिए उनको मुंबई आना-जाना होता है. लेकिन वो रहती अभी भी अपने पश्चिम बंगाल वाले घर में रहती हैं. उल्लेखनीय है कि रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया की फिल्म 'हैप्पी हार्ड एंड हीर' के लिए 'तेरी मेरी कहानी'. गाकर काफी चर्चित हो गई हैं.

    आमिर-शाहरुख और कंगना जैसे कलाकारों से मिले PM मोदी, जानें क्यों की दांडी जाने की अपील

    Tags: Himesh reshamiya, Ranu Mondal