Blog

How to start blogging in Hindi

How to start blogging
Wordpress

How to start blogging in Hindi

How to start blogging in Hindi?

How to start blogging in Hindi : भारत की राष्ट्र भाषा हिंदी है, भारत की 43% आबादी हिंदी समझ सकती है। इसलिए हिंदी में Blogging करना भी महत्वपूर्ण है। 2020 के आंकड़ों के अनुसार भारत में 744 मिलियन लोग इंटरनेट का उपयोग करते है। और उन में से ज्यादातर लोग हिंदी पढ़ते और समझते है।

Blogging start करने के लिए डीप टेक्निकल नॉलेज या प्रोग्रामिंग की नॉलेज होना आवश्यक नहीं है। आप wordpress.com का उपयोग करके या Google का blogger.com का उपयोग करके Free में Blogging Start कर सकते है।

यदि फुल कंट्रोल्ड वेबसाइट का उपयोग करना चाहते है तो wordpress.org को अपनाये, जिसमे आप Custom Themes या Custom Plugins को इनस्टॉल करके कस्टम वेबसाइट डिज़ाइन कर सकते है।

इसे भी पढ़े : Blogging Kaise Kare in Hindi

How to start blogging in Hindi

Blogging Start करने के लिए आवश्यक बातें –

यदि कस्टम डोमेन का उपयोग करके ब्लॉग्गिंग करना चाहते है तो आपको निम्नलिखित चीजों की आवश्यकता होगी। Free WordPress hosting या Blogger.com पर काम करने के लिए डोमेन नाम और वेब होस्टिंग खरीदने की आवश्यकता नहीं होती।

  1. Domain Name
  2. Web Hosting
  3. PC/Laptop with minimum 4 GB  RAM

Domain name

जैसे हमारे वेबसाइट का यूआरएल https://computerkida.in/ है, इसमें computerkida.in एक डोमेन नाम है, इसे स्पेसिफिक पीरियड के लिए रजिस्टर्ड किया गया है। expire होने के बाद फिर से रेनू करना होगा।

Web Hosting

वेब होस्टिंग मतलब अपने वेबसाइट को हमेशा ऑनलाइन उपलब्ध रखने के लिए किसी सर्वर पर मिलने वाली जगह/स्पेस। वेब होस्टिंग के माध्यम से वेबसाइट का सभी डाटा पर कण्ट्रोल कर सकते है और फाइल्स मैनेज कर सकते है।

Laptop/PC

वेब होस्टिंग और डोमेन खरीदने के बाद, आपके प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए आपके पास एक कंप्यूटर होना चाहिए। विज़ुअल एडिटर्स मोबाइल फ़ोन के ब्राउज़र में ठीक तरह से काम नहीं करते है, इसलिए आपके पास एक कंप्यूटर होना अति आवश्यक है।

Hindi Typing Tools

Internet पर कई ऐसे टूल्स उपलब्ध है, जिनका उपयोग करके Hindi में Blog लिख सकते है। आपको यह पता होगा की Google Input tool एक ऐसा टूल है, जो इंग्लिश में टाइप करने वालों के लिए भी सरल है। क्योंकि यह Phonetic Keyboard पर आधारित है। फोनेटिक का मतलब — यदि आपको हिंदी में “होस्टिंग” लिखना है तो आपको कीबोर्ड पर hosting लिखना होगा। हम भी इसी टूल का उपयोग करके हिंदी में ब्लॉग पोस्ट लिखते है।

Google Input Tool को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे और अपने Chrome Browser में इनस्टॉल करें।

SEO – Search Engine Optimization

Website डेवलप करने के बाद, वेबसाइट का SEO करना एक महत्त्वपूर्ण कार्य है। अगर आप एप वेबसाइट का SEO नहीं करते है, तो आपके वेबसाइट में बहुत कम ऑडियंस आएगा। इसलिए कोई भी वेबसाइट का SEO महत्त्वपूर्ण होता है।

इसे भी पढ़े : What is SEO and how it works? – Hindi

Blog Website Monetization

आप एक डोमेन नाम खरीदेंगे, वेब होस्टिंग खरीदेंगे और ब्लॉग लिखने के लिए थोड़ा टाइम भी खर्च करेंगे; बदले में आपको क्या मिलेगा?

आप Blogging वेबसाइट या अन्य कोई भी वेबसाइट बनाने बाद उसमे Content Add करेंगे। पेज कंटेंट के अनुसार SEO करेंगे, SEO के आधार पर आपके वेबसाइट में विज़िटर्स आएंगे। इन विज़िटर्स माध्यम से आप पैसा भी कमा सकते है। इसी को Website Monetization कहा जाता है। आप Google Adsense या अन्य कोई Advertisement कंपनी से Approval लेकर अपने वेबसाइट में एड्स दिखा सकते है, जिसके बदले में आपको पर क्लिक पैसा दिया जायेगा। 

इसके अलावा आप कंटेंट मार्केटिंग और Affiliate Marketing से भी पैसा कमा सकते है।

इसे भी पढ़े : Google Adsense Payment

Best Platform for Blogging

ब्लॉग्गिंग  PHP बेस्ड Web Apps या CMS Software का  सकते है। इनमे सबसे आसान Wordpres Platform है। WordPress के सहायता से Blogging करने के लिए आपको Programming/Coding की आवश्यकता नहीं है। वर्डप्रेस प्लेटफार्म में पहले से बने-बनाये Themes और Plugins मिल जाते है। थीम्स का उपयोग करके वेबसाइट का Appearance को आकर्षक बना सकते है और प्लगिन्स का उपयोग करके वेबसाइट का उपयोगिता को बढ़ा सकते है।

इसे भी पढ़े : Must have WordPress plugins list

Comments (6)

  1. […] इसे भी पढ़े : How to start blogging in Hindi? […]

  2. […] What is a custom page in WordPress : जो एडवांस्ड वर्डप्रेस यूजर्स  होते है, वे हमेशा ये चाहते है की उनका वेबसाइट दिखने में अच्छा हो और कस्टमाइज करके और भी अट्रैक्टिव दिखे। यदि आप भी कस्टम पेज वर्डप्रेस वेबसाइट में जोड़ना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए उपयुक्त हो सकता है। custom pages का उपयोग करके आप नियमित पेजों से हटके लेआउट डिज़ाइन कर सकते है। कई WordPress वेबसाइट में उनके लैंडिंग पेज, फोरम पेज या फिर अन्य कोई कस्टम लेआउट पेज के लिए Custom Page Layout होते हैं। बिना किसी customization के आप वर्डप्रेस में पोस्ट और पेज बना सकते है। यदि आप खुद का custom page template का उपयोग करना चाहते है तो पहले उसे Theme के Root Directory में जोड़ना होगा। आपका वर्डप्रेस थीम page.php नाम के टेम्प्लेट फ़ाइल का उपयोग करके आपके पेजेस की लेआउट/डिज़ाइन को नियंत्रित करता है। यह टेम्प्लेट फ़ाइल आपके द्वारा WordPress में बनाए गए सभी Single Pages को प्रभावित करता है। हालाँकि, जैसा कि आप पहले से ही जानते हैं कि सभी पेजेस समान नहीं होते हैं। यहाँ तक कुछ थीम्स आपके Post के लिए भी कस्टम लेआउट प्रदान करते है। इसे भी पढ़े : How to start blogging in Hindi […]

  3. […] इसे भी पढ़े : How to start blogging in Hindi […]

  4. […] इसे भी पढ़े : How to start blogging in Hindi […]

  5. […] संभावनाएं न के बराबर होती है। ऐसे में Blogger/Admin का सारा मेहनत बेकार जाता […]

  6. […] hain kisi particular subject mein aur aapke paas likhne ya video banane ki kala hai, to aap blogging ya YouTube channel shuru karke paise kama sakte hain. Aap apne knowledge aur passion ko share karke […]

Leave your thought here